Home > Hindi Cricket News > भारतीय महिला टीम ने 60 रन से जीता तीसरा टी 20: वेस्टइंडीज को 2 1 से सीरीज हराई

भारतीय महिला टीम ने 60 रन से जीता तीसरा टी-20: वेस्टइंडीज को 2-1 से सीरीज हराई

Published - 20-DEC-2024 5:53 IST | Updated - 20-DEC-2024 5:53 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में 60 रन से हरा दिया। नवी मुंबई में गुरुवार को भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रन बनाए। ऋचा घोष ने सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 157 रन ही बना सकी।

तीसरे टी-20 में जीत के साथ भारत ने 3 मैच की सीरीज भी 2-1 से जीत ली। भारत ने पहला और वेस्टइंडीज ने दूसरा टी-20 जीता था। स्मृति मंधाना ने सीरीज के तीनों टी-20 में फिफ्टी लगाई। वनडे सीरीज 22 दिसंबर से शुरू होगी।

मंधाना की लगातार तीसरी फिफ्टी

जेमिमा 39 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद राघवी बिष्ट ने मंधाना के साथ 44 रन की साझेदारी की। मंधाना 47 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनकी सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी रहीं, उन्होंने पहले और दूसरे टी-20 में भी फिफ्टी लगाई थीं।

मंधाना ने अपना विकेट 15वें ओवर में ही गंवा दिया, अगर वह 20वें ओवर तक टिकतीं तो अपनी सेंचुरी भी पूरी कर लेतीं।

भारत-पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी

ऋचा ने सबसे तेज फिफ्टी लगाई

मंधाना के बाद विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष बैटिंग करने उतरीं। उन्होंने 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से महज 21 बॉल पर 54 रन की पारी खेल दी। ऋचा ने 18 गेंद पर फिफ्टी लगाई, जो टी-20 इतिहास में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी का रिकॉर्ड है।

ऋचा से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फीब लीचफिल्ड भी 18-18 गेंद पर अर्धशतक लगा चुकी हैं। वेस्टइंडीज से एफी फ्लेचर, आलियाह एलिने, डिएंड्रा डॉटिन और शिनेले हेनरी ने 1-1 विकेट लिया।

भारत ने अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया

राघवी बिष्ट 31 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। उनके सामने सजीवन साजना ने आखिरी बॉल पर चौका लगाया और भारत का स्कोर 217 रन तक पहुंचा दिया। यह टी-20 में टीम का सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले टीम ने इसी साल एशिया कप में यूएई के खिलाफ 5 विकेट पर 201 रन बनाए थे।

2024-12-20