Home > Hindi Cricket News > शुभमन गिल खेलेंगे दूसरा टेस्ट; पिंक बॉल से नेट्स पर प्रैक्टिस करते दिखे

शुभमन गिल खेलेंगे दूसरा टेस्ट; पिंक बॉल से नेट्स पर प्रैक्टिस करते दिखे

Published - 29-NOV-2024 11:23 IST | Updated - 29-NOV-2024 11:23 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। वे कैनबरा में नेट्स करते देखे गए हैं। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल रहे थे। इससे पहले गिल ने थ्रो-डाउनर से प्रैक्टिस की।

25 साल के शुभमन गिल 30 नवंबर से प्रधानमंत्री इलेवन के साथ प्रैक्टिस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। वे पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे में फ्रैक्चर था।

IPL में होती थी अंपायर की फिक्सिंग

चोट के कारण नहीं खेले थे पर्थ टेस्ट, कप्तान रोहित के साथ करेंगे वापसी

गिल को अंगूठे की चोट के कारण पर्थ टेस्ट छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया था, हालांकि पडिक्कल उस मौको को भुना नहीं सके थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में महज 25 रन बनाए थे। वे पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे।

शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ एडिलेट टेस्ट में वापसी करेंगे। रोहित शर्मा पैटरनिटी लीव के कारण पर्थ टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। वे 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे और इसी के चलते वे पहले टेस्ट मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

मैच

कहां

कब

पहला टेस्ट

पर्थ

22-26 नवंबर

दूसरा टेस्ट

एडिलेड

6-10 दिसंबर (D/N)

तीसरा टेस्ट

गाबा

14-18 दिसंबर

चौथा टेस्ट

मेलबर्न

26-30 दिसंबर

पांचवां टेस्ट

सिडनी

3-7 जनवरी

एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से होगा, 30 नवंबर से प्रैक्टिस मैच

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर 6 दिसंबर से खेलना है। यह डे-नाइट मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमों 30 नवंबर से भारत और PM XI के बीच 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाना है। प्रैक्टिस मैच भी पिंक बॉल से ही खेला जाना है।

42 रन पर ऑलआउट हुई श्रीलंका 

2024-11-29