Home > Hindi Cricket News > उर्विल पटेल टी 20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने

उर्विल पटेल टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने

Published - 28-NOV-2024 9:10 IST | Updated - 28-NOV-2024 9:10 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ मात्र 28 गेंदों में सेंचुरी लगाई।

उर्विल से पहले यह रिकॉर्ड पंत के नाम था

मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। उर्विल से पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 2018 में इसी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक लगाया था। उर्विल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए। इसमें 12 छक्के और 7 चौके लगाए।

उर्विल पटेल का टी-20 करियर आँकड़े

मैचों की संख्या

औसत

कुल रन

शतक

अर्धशतक

स्ट्राइक रेट

44

23.52

988

1

4

164.11

गुजरात और त्रिपुराके बीच हुआ था मैच

त्रिपुरा ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने महज 10.2 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज की। उर्विल ने टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने पहले विकेट के लिए ओपनर आर्यन देसाई के साथ मिलकर 150 रनों की साझेदारी की।

टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

क्रम

खिलाड़ी का नाम

देश/टीम

गेंदों की संख्या

विपक्षी टीम

साल

1

साहिल चौहान

एस्टोनिया

27

साइप्रस

2023

2

उर्विल पटेल

भारत

29

-

2024

3

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज/RCB

30

पुणे वॉरियर्स (IPL)

2013

टी-20 इंटरनेशनल में रोहित सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय

टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 बॉल में सेंचुरी लगाई थी।

IPL-2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे उर्विल

IPL-2025 के मेगा ऑक्शन में उर्विल ​अनसोल्ड रहे। ​​​​​​उर्विल पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। इससे पहले 2023 मिनी ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा था। हालांकि उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

लिस्ट का दूसरा सबसे तेज शतक भी उर्विल के नाम

 

खिलाड़ी का नाम

मुकाबला

प्रदर्शन

रिकॉर्ड

उर्विल पटेल

विजय हजारे ट्रॉफी

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक

लिस्ट-ए में दूसरा सबसे तेज शतक

यूसुफ पठान

2009-10 (लिस्ट-ए)

40 गेंदों पर शतक

लिस्ट-ए में सबसे तेज शतक

उर्विल ने इससे पहले पिछले साल 27 नवंबर को ही विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक लगाया था। यह लिस्ट-ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक था। उनसे आगे इस लिस्ट में यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2009-10 में 40 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी।

2024-11-28