Home > Cricket Breaking News > टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पुरे होने पर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच डे नाइट मैच होगा

टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पुरे होने पर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट मैच होगा

Published - 11-MAR-2025 13:45 IST | Updated - 11-MAR-2025 13:45 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पुरे होने पर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट मैच होगा

दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट प्लेइंग नेशन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के 150 साल पूरा होने पर खेले जाने वाला मैच डे-नाइट होगा। यह एकमात्र टेस्ट 11 से 15 मार्च 2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एनाउंस किया मेंस टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पर टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।1877 का पहला टेस्ट और टेस्ट क्रिकेट में 100 साल पूरे होने पर 1977 का टेस्ट लाल गेंद से MCG में खेला गया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, 'यह अवसर खेल के विकास को बढ़ावा देगा। MCG में टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होंगे। डे-नाइट टेस्ट इसका रोमांच और बढ़ा देगा।'

WTC का पार्ट नहीं होगा मैच

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं होगा, लेकिन यह 2027 सेशन के 12 टेस्ट मैचों में से एक होगा, जिसमें श्रीलंका में 3, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और भारत में 5 टेस्ट शामिल होंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी और फिर साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेगी।

2025-03-11