Home > Cricket Breaking News > युजवेंद्र चहल IPL में हाईएस्ट 4+ विकेट लेने वाले बॉलर

युजवेंद्र चहल IPL में हाईएस्ट 4+ विकेट लेने वाले बॉलर

Updated - 1-MAY-2025 11:12 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

IPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई की टीम 19.2 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के फिफ्टी की बदौलत पंजाब ने 191 रन का टारगेट 19.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया।

इसी के साथ 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स IPL में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।

चहल IPL में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले बॉलर

युजवेंद्र चहल IPL में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले बॉलर बने। उन्होंने अब तक 9 बार एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिया है। उनके बाद सुनील नारायण हैं, जिन्होंने 8 बार यह उपलब्धि हासिल की है। लसिथ मलिंगा, जो IPL के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, उन्होंने 7 बार ऐसा किया है। वहीं कगिसो रबाडा ने भी 6 बार 4+ विकेट लिए हैं।

चहल ने एक ओवर में दूसरी बार 4 विकेट लिए

युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में दूसरी बार 4 विकेट झटके। उन्होंने कल और 2022 में कोलकाता के खिलाफ यह कारनामा किया था। अमित मिश्रा और आंद्रे रसेल 1-1 बार ऐसा कर चुके हैं।

पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब युजवेंद्र चहल का नाम भी जुड़ गया है। युवराज सिंह ने टीम के लिए दो बार हैट्रिक ली थी, जबकि अक्षर पटेल, सैम करन और अब युजवेंद्र चहल ने एक-एक बार यह कारनामा किया है।

चहल ने कल 32 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 19वें में हैट्रिक ली। यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहली हैट्रिक है और चेपॉक स्टेडियम में ली गई सिर्फ दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले 2008 में चेन्नई के ही लक्ष्मीपति बालाजी ने IPL इतिहास की पहली हैट्रिक इसी मैदान पर ली थी।

चहल ने IPL की कल 23वीं हैट्रिक ली। टूर्नामेंट में अब तक कुल 19 बॉलर्स ने लगातार बॉल पर 3 विकेट लिए हैं। अमित मिश्रा 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं, जबकि युवराज सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 बार ऐसा किया। चहल से पहले आखरी बार 2023 में राशिद खान ने कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक ली थी।