Home > Cricket Match Predictions > ISPL मुंबई लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में
ISPL- मुंबई लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में
Updated - 13-FEB-2025 13:12 IST

ISPL- मुंबई लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन 2 के पहले क्वालीफायर में माझी मुंबई ने फाल्कन राइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मुंबई लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में पहुंच गई हैं। टीम से अभिषेक ने 3 विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद 9.4 ओवर में 70 रन पर सिमट गई। जवाब में मुंबई ने 8.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 73 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस सीजन टूर्नामेंट को व्यूअरशिप पहले 11 मैचों में 15 मिलियन से अधिक हो गई है। साथ ही जियोस्टार नेटवर्क इसका नया ब्रॉडकास्ट पार्टनर भी बन गया है।
अभिषेक डलहोर ने लिए 3 विकेट
ISPL के सबसे महंगे खिलाड़ी अभिषेक डलहोर ने 1.4 विकेट लेकर हैदराबाद को मात्र 70 रन पर रोक दिया। टीम से आकाश जांगिड़ ने 17 बॉल पर 23 रन की पारी खेली। 71 रन का पीछा करने उतरी मुंबई ने योगेश पेनकर नाबाद 16 बॉल पर 17 और महेंद्र चंदन के 9 बॉल के 19 रन के चलते 73/5 का स्कोर बनाकर जीत अपने नाम कर ली। हैदराबाद से विश्वजीत ठाकुर को 2 विकेट मिले।