Home > Hindi Cricket News > ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय

Published - 9-JAN-2025 9:2 IST | Updated - 9-JAN-2025 9:2 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का ICC चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय बना हुआ है। कमिंस के टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है।

बैली ने बताया, पैट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके लिए अभी ब्रेक पर हैं। उनके टखने में हल्की चोट है। अगले सप्ताह उनका स्कैन होगा, जिसके बाद हमें उनकी चोट की स्थिति का सही अंदाजा होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद ही फैसला होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में हाल ही में भारत के खिलाफ 3-1 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से जीती थी। कमिंस BGT में टीम के टॉप विकेट टेकर थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी। 19 दिन में 15 मैच खेले जाएंगे। दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-2 में है। कंगारू टीम पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस करेंगे कमिंस

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 16 मेंबर्स स्क्वॉड का ऐलान किया। रेगुलर कप्तान पैट कमिंस यह सीरीज मिस करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है, लेकिन साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में खेले गए फाइनल मैच में भारत को 209 रनों से हराया था।

2025-01-09