Home > Hindi Cricket News > चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी
Published - 8-JAN-2025 10:13 IST | Updated - 8-JAN-2025 10:13 IST
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट के जरिए अपनी फिटनेस अपडेट दी है। 27 सेकंड के वीडियो में शमी फुल स्ट्रेंथ गेंदबाजी करते दिखे।
34 साल के इस गेंदबाज ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'सटीकता, गति और जुनून...दुनिया से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार!' शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, हालांकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से वापसी की दावेदारी की थी।
डोमेस्टिक क्रिकेट में मोहम्मद शमी दमदार प्रदर्शन
शमी ने चोट के बाद बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी के राउंड-1 में मप्र के खिलाफ मैच से वापसी की। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी-20) और विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, जिससे भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई हैं।
शास्त्री-पोंटिंग ने कहा- शमी खेलते तो भारत का पलड़ा भारी होता
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यू में कहा- 'अगर मोहम्मद शमी को 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दौर में टीम में शामिल किया जाता, तो भारत का पलड़ा भारी हो सकता था। दोनों ने उनके इंजरी मैनेजमेंट सिस्टम पर सवाल भी उठाए। ऐसे में सिलेक्टर्स को शमी के बारे में सोचना होगा।
वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी बार इंडिया से खेलते दिखे थे
मोहम्मद शमी ने एक साल पहले 19 नवंबर 2023 को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वह वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था। शमी ने उस मुकाबले में एक विकेट लिया था। भारतीय टीम उस मुकाबले में 6 विकेट की करारी हाल झेलनी पड़ी थी।
2025-01-08