Home > Hindi Cricket News > भारत के सामने झुका पाकिस्तान: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर होगी

भारत के सामने झुका पाकिस्तान: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर होगी

Published - 2-DEC-2024 7:35 IST | Updated - 2-DEC-2024 7:35 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

अगले साल फरवरी में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर होगी। यानी पाकिस्तान के साथ-साथ इस टूर्नामेंट के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार- PCB ने शनिवार को ICC की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया कि टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे।

हालांकि पाकिस्तान ने ICC के सामने कुछ शर्तें रखी है। PCB चाहता है कि उसके फाइनेंशियल ईयर का रेवेन्यू 5.75 परसेंट से बढ़ाया जाए। साथ ही 2031 तक भारत में होने वाले सभी बड़े इवेंट हाइब्रिड मॉडल में हो।

भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान शुरुआत में तो इस बात पर अड़ा रहा कि भारत को पाकिस्तान आना ही होगा। लेकिन, भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आखिरकार हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

पाकिस्तान को जब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से इनकार कर सकती है। भारत ने इससे पहले 2023 में एशिया कप खेलने के लिए भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। तब एशिया कप में भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। भारत ने इसे नहीं माना तो (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल के लिए भी मना कर दिया।

विदेश मंत्रालय ने कहा, किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत

शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने भी साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, BCCI ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना किया है। टीम इंडिया किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अगर ICC भारत के बिना टूर्नामेंट खेलना चाहता है तो टीम उसके लिए भी तैयार है।

शुभमन गिल खेलेंगे दूसरा टेस्ट

PCB अध्यक्ष ने हाइब्रिड मॉडल के लिए कर दिया था मना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले कहा था कि वे हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका रुख बहुत स्पष्ट है। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो भी सबसे अच्छा हो सकता है, हम वो करेंगे। यह पूरी तरह से सही नहीं हैं कि हम भारत में खेलने जाए और वे यहां नहीं खेलें।

जब तक भारत, पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करता रहेगा, तब तक पाकिस्तान टीम भी भारत की यात्रा नहीं करेगी। हमने ICC से कहा है कि फैसला जो भी हो, बराबरी के आधार पर हो।

पाकिस्तान ने स्टेडियम का रेनोवेट भी कराया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार तैयारी कर रहा है। PCB ने तीनों स्टेडियम का काम तकरीबन पूरा कर लिया है। उन्होंने लाहौर, कराची और रावलपिंडी स्टेडियम के रेनोवेशन पर 12.5 बिलियन पाकिस्तान रुपए खर्च किए हैं।

इस बीच, भारत सरकार ने पहले ही अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। BCCI ने ICC को बताया था कि टीम टूर्नामेंट को पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर नहीं मानता है, तो फिर टूर्नामेंट दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है।

 

2024-12-02