Home > Hindi Cricket News > चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं, ICC आज लेगा फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं, ICC आज लेगा फैसला

Published - 29-NOV-2024 11:45 IST | Updated - 29-NOV-2024 11:45 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं, इसका फैसला आज हो सकता है। इसके लिए दुबई में ICC की सभी बोर्ड मेंबर्स के साथ मीटिंग जारी है।

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिलने के बाद भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वहां जाने से मना कर दिया था। तब यह माना जा रहा था कि एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल पर होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। भारत ने इसे नहीं माना तो (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल के लिए भी मना कर दिया।

ICC मीटिंग में हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रख सकता है, अगर PCB ने इसे नहीं माना तो उससे मेजबानी छिन सकती है। भारत पर पाकिस्तान जाकर खेलने का दबाव बनाने के चांस कम ही हैं। 2008 में मुंबई हमले के बाद से ही भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है।

शुभमन गिल खेलेंगे दूसरा टेस्ट

भारत सरकार ने कहा, किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत

BCCI को सरकार से पाकिस्तान नहीं जाने के आदेश मिले हैं। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, BCCI ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना किया है। टीम इंडिया किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अगर ICC भारत के बिना टूर्नामेंट खेलना चाहता है तो टीम उसके लिए भी तैयार है।

IPL में कैसे होती थी अंपायर की फिक्सिंग

PCB नहीं माना तो भारत टूर्नामेंट कराने के लिए तैयार

भारत सरकार ने BCCI से यह तक कह दिया है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी करवाने से मना किया तो भारत इसकी मेजबानी करेगा। अगर ICC ने भारत को मेजबानी सौंपी तो सरकार की ओर से पूरा सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत आने वाली टीमों के प्लेयर्स को वीजा मिलने में भी दिक्कत नहीं आएगी।

 

2024-11-29