Home > Hindi Cricket News > IND vs AUS: कमेंटेटर ईसा गुहा ने बुमराह को बंदर कहा

IND vs AUS: कमेंटेटर ईसा गुहा ने बुमराह को बंदर कहा

Published - 16-DEC-2024 7:40 IST | Updated - 16-DEC-2024 7:40 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। ईसा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रविवार, 15 दिसंबर को कमेंट्री के दौरान बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया था। प्राइमेट का एक अर्थ बंदर भी होता है। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो ईसा ने बुमराह से माफी मांग ली।

ईसा गुहा फिलहाल बेस्ट विमेन कमेंटेटर में से एक हैं। वे दुनियाभर की लीग, सीरीज और ICC टूर्नामेंट्स में कमेंट्री करती नजर आती हैं।

अगर मेरे शब्द से ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी- ईसा

ईसा ने गाबा में दूसरे दिन बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें 'मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट' कहा था। इसके बाद ईसा ने तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही माफी मांग ली। उन्होंने कहा, 'रविवार को मैंने कमेंट्री के दौरान एक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके कई अर्थ होते हैं। सबसे पहले मैं माफी मांगती हूं। अगर मैंने कुछ गलत कहा या किसी को ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं सभी की इज्जत करती हूं, अगर आप कमेंट्री की पूरी ट्रांसक्रिप्ट सुनेंगे तो आप पाएंगे कि मैं भारत के महान खिलाड़ियों की तारीफ कर रही थी। मैं समानता में विश्वास रखती हूं। मैं बस बुमराह की कामयाबी और उपलब्धियों की बात कर रही थी। मैंने शायद उसके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके लिए मैं माफी मांगती हूं।'

ईसा ने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था

ईसा गुहा इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ईसा ने इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट में 29 विकेट लिए। वहीं, 83 वनडे में 101 विकेट अपने नाम किए। ईसा ने टी-20 में 18 विकेट लिए हैं।

2024-12-16