Home > Hindi Cricket News > U19 एशिया कप 13 साल के वैभव ने 6 छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई

U19 एशिया कप-13 साल के वैभव ने 6 छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई

Published - 4-DEC-2024 10:57 IST | Updated - 4-DEC-2024 10:57 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

भारत ने अंडर-19 एशिया कप में UAE को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। शारजाह के मैदान पर UAE ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम 44 ओवर में 137 रन ही बना सकी। भारत की ओर से युद्धजीत गुहा ने 3 विकेट लिए।

जवाब में भारत ने बिना विकेट खोए 16.1 ओवर में 143 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने अर्धशतक लगाए। वैभव ने 46 बॉल पर 76 और आयुष ने 51 बॉल पर 67 रन बनाए। वैभव ने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए।

वैभव ने छक्का लगाकर भारत को मैच जिताया

13 साल के वैभव सूर्यवंशी पहले दो मैच में फ्लॉप रहे थे। इस मैच में उन्होंने अपनी पहली ही बॉल पर सिक्स लगाया। वैभव ने 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 46 बॉल पर नाबाद 76 रन बनाए। पारी में 6 छक्के और 3 चौके भी लगाए। उन्होंने ओपनर आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर 97 बॉल में 143 रन जोड़े।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर होगी

आयुष ने 38 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की

आयुष म्हात्रे ने अपनी 67 रन की पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 38 गेंदो पर अपनी फिफ्टी पूरी की। आयुष ने 51 बॉल का सामना किया और 131.37 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

44 ओवर में ऑलआउट हुई UAE की टीम

UAE की पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम 44 ओवर ही खेल पाई। UAE की ओर से मुहम्मद रेयान ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली जबकि ओपनर अक्षत राय 26 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम की ओर से युद्धजीत गुहा ने 3 विकेट झटके, जबकि चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लिए। केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक विकेट मिला।

IPL के सबसे युवा करोड़पति हैं वैभव

13 साल के वैभव वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। इसके साथ ही वे IPL इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं। बिहार के खिलाड़ी का IPL में इस सीजन से डेब्यू होगा। वैभव ने अंडर-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 12 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

2024-12-04