Home > Hindi Cricket News > बुमराह विदेशी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने

बुमराह विदेशी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने

Published - 4-JAN-2025 13:18 IST | Updated - 4-JAN-2025 13:18 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पांचवां टेस्ट सिडनी का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। शनिवार को 15 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रन ही बना सका, जिससे भारत को 4 रन की बढ़त मिली।

स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय है। बुमराह विदेशी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

बुमराह एक ओवरसीज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह किसी एक विदेशी दौरे पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 32 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा। बेदी ने 1977-78 के सीजन में 31 विकेट झटके थे।

 

2025-01-04