Home > Hindi Cricket News > साउथ अफ्रीका WTC के फाइनल में पहुंचा: 2 विकेट से जीता सेंचुरियन टेस्ट
साउथ अफ्रीका WTC के फाइनल में पहुंचा: 2 विकेट से जीता सेंचुरियन टेस्ट
Published - 30-DEC-2024 6:30 IST | Updated - 30-DEC-2024 6:30 IST
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को सेंचुरियन टेस्ट में 2 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह भी बना ली। 148 रन के टारगेट का पीछा कर रही होम टीम ने एक समय 99 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
मार्करम-बावुमा के बाद बिखरी होम टीम
टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने 27/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऐडन मार्करम 37 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद बावुमा टिक गए। उन्होंने 40 रन बनाए। टीम ने 96 रन पर 5 विकेट गंवाए, यहां उन्हें 52 रन और चाहिए थे।
4 विकेट ले चुके मोहम्मद अब्बास ने डेविड बेडिंघम और कोर्बिन बॉश को पवेलियन भेज दिया। इस बीच नसीम शाह ने काइल वेरियन को बोल्ड कर दिया। देखते ही देखते ही टीम का स्कोर 99 रन पर 8 विकेट हो गया।
यानसन-रबाडा ने दिलाई रोमांचक जीत
100 रन के अंदर 8 विकेट गंवाने के बाद कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने साउथ अफ्रीका को संभाल लिया। दोनों ने पहले संभलकर बैटिंग की, फिर खराब गेंदों पर शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। रबाडा ने 30 और यानसन ने 16 रन बनाकर टीम को जीत भी दिला दी।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने 6 विकेट लिए। 1-1 विकेट नसीम शाह और खुर्रम शहजाद को भी मिला। आमेर जमाल कोई विकेट नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने 1 ही ओवर में 11 रन खर्च कर दिए।
फाइनल में कैसे पहुंचा साउथ अफ्रीका?
पाकिस्तान को पहला टेस्ट हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में साउथ अफ्रीका ने 7वीं जीत दर्ज की। टीम के 88 पॉइंट्स हैं और 66.67% पॉइंट्स के साथ टीम पहले नंबर पर मौजूद है। टीम अब दूसरा टेस्ट हार भी गई तो 61.11% पॉइंट्स पर फिनिश करेगी। ऐसे में उनका टॉप-2 पोजिशन में रहना कन्फर्म है।
भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भी फाइनल खेलने की रेस में हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया ही अपने सभी मैच जीतकर साउथ अफ्रीका से आगे निकल सकता है। भारत और श्रीलंका सभी मैच जीतकर भी साउथ अफ्रीका को पीछे नहीं छोड़ पाएंगे। इसलिए टॉप-2 पोजिशन कन्फर्म होने के कारण साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल में भी जगह बना ली।
2024-12-30