Home > Hindi Cricket News > श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी 20 में हराया
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में हराया
Published - 2-JAN-2025 12:35 IST | Updated - 2-JAN-2025 12:35 IST
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 रन की रोमांचक जीत हासिल की है। इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया है, हालांकि चरिथ असलंका की कप्तानी वाली टीम ने यह सीरीज 2-1 से गंवा दी है।
गुरुवार को नेल्सन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम तय 20 ओवर में 7 विकेट पर 211 रन तक ही पहुंच सकी। कुसल परेरा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 46 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। जबकि जैकब डफी को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया। डफी ने 8 विकेट चटकाए हैं।
श्रीलंका की खराब शुरुआत
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। टीम पावरप्ले के 6 ओवर में 49 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए थे। पारी के तीसरे ओवर में मैट हेनरी ने पथुम निसांका को पवेलियन भेजा, जबकि 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल सैंटनर ने कुसल मेंडिस को माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया। निसांका 14 और मेंडिस 22 रन बनाकर आउट हुए।
परेरा-असलंका की शतकीय साझेदारी
मिडिल ओवर में 83 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद कुसल परेरा (101 रन) ने कप्तान चरिथ असलंका (46 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 45 बॉल पर 100 रन जोड़े। उन्होंने तीसरे विकेट पर फर्नांडो के साथ 41 रन की साझेदारी की थी। इस साझेदारी को जैकब डफी ने तोड़ा। उन्होंने फर्नांडो (17 रन) को LBW किया।
न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत, रचिन रवींद्र की फिफ्टी
219 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने मजबूत शुरुआत की। टिम रॉबिंसन और रचिन रवींद्र ने 45 बॉल पर 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बना लिए थे।
2025-01-02