टीम इंडिया में अंदरूनी कलह? क्या कोच गौतम गंभीर से नाराज है, खिलाड़ी

टीम इंडिया में अंदरूनी कलह? क्या कोच गौतम गंभीर से नाराज है, खिलाड़ी !, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो जाएगा. मेगा इवेंट में पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा.

  • लेकिन इससे ज्यादा चर्चे भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मैच की हैं.
  • दोनों टीमें 20 फरवरी को एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
  • भारतीय टीम के 1st मैच से पहले टीम की अंदरूनी कलह सामने आ रही है।
  • और ये लड़ाई किसी और के बीच  की नहीं बलिकी कोच गौतम गंभीर और ऋषब पंत के बीच की है।
  • दरसअल, जब से कोच गौतम गंभीर  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्पस्ट किया की वो के एल राहुल को टीम में जगह देंगे तभी से कहा जा रहा है की वो कुछ पर्सनल कारन की वजह से पंत को टीम में जगह नहीं दे रहे है।
  • और इसी के चलते पंत उन से नाराज है।
  • हलाकि अभी तक इस विसय पर कोई आधारिक खबर नहीं आई है , लेकिन bcci द्वारा टीम इंडिया पर सकती करने के बाद से ही सभी खिलाडी टीम के हेड कोच से नाराज चल रहे है।
  • क्यूंकि , BCCI ने जो नए नियम बनाये है उनके लिए टीम हेड कोच को जबाब देहि समज रही है

2025-02-19