पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर दिया भारत

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर दिया भारत, चैंपियन ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने एक ऐसी हरकत कर दी है, जिससे ये साफ साबित हो रहा है की वो भारत का कभी भला नहीं सोच सकता।

  • जैसा की आप को पता है 19 फरबरी से चैंपियन ट्रॉफी की शरुआत हो रही है, और इस बार चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है।
  • लेकिंन भारत के सारे मैच दुबई में खेले जायेंगे।
  • चैंपियन ट्रॉफी से पहले जब चैंपियन ट्रॉफी का कार्यक्रम हुआ उसमें पाकिस्तान ने भारत की बेज्जती कर दी।
  • दरसल, गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियन ट्रॉफी के कार्येक्रम की शरुआत हो रही थी, तब स्टेडियम में देखा champion trophy me sahmil  सारे देश के झंडे लगे हुई है,
  • लेकिन भारत का झंडा स्टेडियम में नहीं लगा है।
  • यह देखकर भारत के प्रसंसक बहुत नाराज हुये, और उन्होंने पाकिस्तान की इस बचकानी हरकत की बहुत खिल्ली उड़ाई।
  • इसी चीज को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
  • और कहा जा रहा है की ICC के इवेंट में पाकिस्तान को ऐसी ochi हरकत नहीं करनी चईये। 

2025-02-17