Home > Hindi Cricket News > धोनी बोले अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो प्रचार प्रसार की क्या जरुरत

धोनी बोले-अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो प्रचार-प्रसार की क्या जरुरत

Published - 1-JAN-2025 8:2 IST | Updated - 1-JAN-2025 8:2 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि अगर आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको ज्यादा प्रचार-प्रसार करने की जरूरत नहीं हैं। आपकी प्राथमिकता हमेशा खेल और टीम होनी चाहिए।

एक पर्सनल  इंटरव्यू में धोनी ने सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग और खुद उससे दूरी बनाए रखने पर बात की। पूर्व कप्तान ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में उनके मैनेजर उन्हें सोशल मीडिया अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह देते थे, लेकिन उन्होंने इसे कभी तवज्जो नहीं दी।

"जब मैंने खेलना शुरू किया तब सोशल मीडिया इतना प्रभावी नहीं था"

पूर्व कप्तान धोनी ने कहा, जब मैंने 2004 में क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब सोशल मीडिया इतना प्रभावी नहीं था। बाद में ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म आए। मेरे सभी मैनेजर्स ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए, फैंस से जुड़ना चाहिए और अपने पब्लिक रिलेशन को मजबूत करना चाहिए।

खैर, धोनी अपने मैनेजर्स की इन बातों से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें किसी पब्लिक रिलेशन (PR) की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रवि शास्त्री बोले - विराट कोहली 3-4 साल और खेल सकते हैं

सोशल मीडिया से दूर रहना ही अच्छा

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया से दूर रहने के फायदे भी गिनवाए। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया से दूर रहना ही अच्छा है, इससे दूरी बनाने से उनका जीवन तनाव रहित रहता है।

धोनी ने कहा, सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करें, क्या न करें, यह एक बड़ी चुनौती बन जाती है। मैं हमेशा यही सोचता था कि अगर कोई बात सच में जरूरी होगी, तो मैं उसे पोस्ट करूंगा। मुझे यह सोचने में कभी दिलचस्पी नहीं रही कि किसके पास कितने फॉलोअर्स हैं।

2025-01-01