Home > Hindi Cricket News > रवि शास्त्री बोले विराट कोहली 3 4 साल और खेल सकते हैं
रवि शास्त्री बोले - विराट कोहली 3-4 साल और खेल सकते हैं
Published - 31-DEC-2024 9:26 IST | Updated - 31-DEC-2024 9:26 IST
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली में अभी भी 3-4 साल का क्रिकेट बचा है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट में फॉर्म और तकनीक सही न होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद फ्यूचर के बारे में सोचना चाहिए।
टीम इंडिया सोमवार को मेलबर्न टेस्ट में 184 रन से हार गई। दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा 9 और विराट कोहली 5 ही रन बना सके। दोनों प्लेयर्स का फॉर्म इस साल खराब ही रहा।
BGT में रोहित 6 की औसत से रन बना पा रहे
भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित और कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित ने पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए, वह एक ही बार दहाई का आंकड़ा छू सके। सीरीज में उनके स्कोर 3, 6, 10, 3 और 9 रहे। इस दौरान उनका औसत महज 6.20 का रहा है। इतना ही नहीं, यह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आए किसी कप्तान का सबसे कम औसत है।
साउथ अफ्रीका WTC के फाइनल में पहुंचा
पर्थ टेस्ट के बाद से जारी है कोहली की आउट ऑफ फॉर्म
पर्थ टेस्ट में शतक के बावजूद कोहली ऑफ स्टंप की बाहर की बॉल पर लगातार आउट हो रहे हैं। सीरीज में उनका स्कोर 5, 100, 7, 11, 3, 36 और 5 है। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''मुझे लगता है कि कोहली अगले तीन या चार साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं, उनकी टेक्निक में ज्यादा खामियां नहीं हैं।
2024-12-31