Home > Hindi Cricket News > BCCI ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की

BCCI ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की

Published - 3-DEC-2024 11:28 IST | Updated - 3-DEC-2024 11:28 IST

G11-Fantasy Cricket Prediction for Today's Match

नई जर्सी लॉन्च के समय तात्कालिक BCCI सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मौजूद थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की। इस दौरान BCCI सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मौजूद थीं। यह जर्सी मशहूर जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने बनाई है।

टीम इंडिया की पिछली जर्सी पूरी तरह नीली थी और कंधे पर एडिडास की तीन पट्टियां थीं। इस बार शोल्डर पर एडिडास की तीन पट्टियों को तिरंगे का शेड दिया गया है। इस जर्सी का नीला रंग पिछली जर्सी की तुलना में थोड़ा हल्का है लेकिन साइड्स में इसे गहरा रंग दिया गया है।

BCCI ने नई जर्सी का वीडियो एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हरमनप्रीत कौर ने नई जर्सी के बारे में कहा, 'मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मेरी मौजूदगी में नई जर्सी लॉन्च की गई। मैं इसके लुक से काफी खुश हूं। स्पेशली कंधे पर जो तिरंगा बना है।'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर होगी

विमेंस टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहनेगी नई जर्सी

विमेंस टीम पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ नई जर्सी पहनेगी। वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में भारत दौरे पर आएगी। भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा। इस सीरीज के सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे। वहीं वनडे सीरीज का आगाज 22 दिसंबर से होगा। इस सीरीज के सभी मैच वडोदरा में खेले जाएंगे।

इसके बाद टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 5 दिसंबर और दूसरा 8 दिसंबर को खेला जाएगा। ये दोनों मैच ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे। वहीं तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

शुभमन गिल खेलेंगे दूसरा टेस्ट

2025 में वनडे वर्ल्ड कप भी

2025 में भारत में ही विमेंस वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। टूर्नामेंट सितंबर से अक्टूबर के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें भारत समेत 8 टीमें ही पार्टिसिपेट करेंगी। ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन और सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीतने वाली टीम भी है।

अगले साल जनवरी में मेंस टीम नई जर्सी में दिखेगी

भारतीय पुरुष टीम सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2025 में इस जर्सी में दिखेगी। शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया इसी जर्सी में ही नजर आएगी।

एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हैं। 1992 से 1999 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी एसिक्स ने बनाई थी। इसके बाद 2005 तक क्रिकेट टीम का कोई स्पॉन्सर नहीं था। दिसंबर 2005 में नाइकी ने पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इसके बाद 2011 और 2016 में भी नाइकी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। 2020 में नाइकी ने अपना अनुबंध समाप्त किया।

2020 में MPL ने नाइकी को रिप्लेस किया। BCCI से MPL का करार 2023 के आखिर तक था, लेकिन कंपनी ने बीच में ही इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का फैसला लिया। इसके बाद किलर टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर बना।

2024-12-03